Got Questions ? Call us 10 AM to 7 PM (Mon to Sat) +91-9939584835
Career KSK
पद नाम : ब्लाक कृषि सहायक (किसान मित्र फ. फ.)
शैक्षिक योग्यता : इण्टरमीडिएट से स्नातक तक ।
आयु : 18 से 40 वर्ष
नोट :
1. क्षेत्र में कार्य करने का कुशल अनुभवी अभ्यर्थी को वरियता दिया जायेगा। अभ्यर्थी के पास क्षेत्र में कार्य करने का कम से कम एक वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है।
2. अभ्यर्थी के पास अपनी बाईक हो।
3. मल्टीमीडिया मोबाईल, लैपटाप, हाईस्पीड इण्टरनेट की व्यवस्था हो।
4. अभ्यर्थी का कम्यूनिकेशन स्किल अच्छी हो।
फ्यूचर फार्मिंग एग्रीटेक सेंटर कार्य योजना के अन्तर्गत देश के सभी ब्लाकों के अन्तर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायत स्तर पर फ्यूचर फार्मिंग एग्रीटेक सेंटर (FAC) शुरू हमारे आनलाईन पोर्टल के माध्यम से वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित है। इससे सभी प्रकार के किसानों को अपने ग्राम पंचायत स्तर पर ही हमारे किसान मित्र (फ्यूचरफ़ार्मिंग) की सुविधायें सुगमता से उपलब्ध हो सकेंगी व उनको प्रशिक्षण देने के साथ-साथ किसानों की “आमदनी दुगुनी” के क्रम में कृषि के प्रति जागरुक करने हेतु आवेदन आमंत्रित है।
1. प्रशिक्षण के पश्चात् अभ्यर्थी को चयनित ब्लाक क्षेत्र के अन्तर्गत किसान मित्र (फ्यूचरफ़ार्मिंग) द्वारा नियुक्ति प्रदान की जायेगी।
2. चयन प्रक्रिया के बाद प्रशिक्षण दिया जायेगा। वह प्रशिक्षण आनलाईन/मण्डल स्तरीय/जिला स्तरीय, ब्लाक क्षेत्र में कार्य के दौरान होगा।
3. अभ्यर्थी का चयन उसके अपने ब्लाक क्षेत्र में अथवा नजदीकी ब्लाक क्षेत्र में किया जायेगा।
आवेदन कैसे करें :-
आवेदन करने से पहले नीचे दिये गये सभी जानकारी को अच्छी तरह पढ़ने और समझने के बाद आवेदन करें।
- 1. आनलाईन आवेदन के लिये (Click here to apply) के बटन पर क्लिक करें और माँगे गये सभी जानकारी को सावधानीपूर्वक भरें।
- 2. सभी जानकारी को भरने के बाद नीचे दिये गये (next) के बटन पर क्लिक करें। (next) के बटन पर क्लिक करते ही आपके ई-मेल आई डी पर (जो अभी दर्ज किया गया हो) पर अथवा मोबाईल नम्बर पर एक एप्लिकेशन आई0डी0 प्राप्त होगा। जिसको रजिस्ट्रेशन फीस फार्मेट में मांगे गये रिफरेंस के स्थान पर सम्मिलित करें।
- 3. पंजीकरण शुल्क सामान्य वर्ग के लिये रु0 350/- अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये रु0 300/- अनुसूचित/अनुसूचित जनजाति के लिये रु0 200/- निर्धारित है।
- 4. पंजीकरण शुल्क के लिये (Pay Registration Fee Now) के बटन पर क्लिक क्लिक करें और अपना पंजीकरण शुल्क जमा करके रसीद प्राप्त करें।
- 5. पंजीकरण शुल्क के रसीद और माँगे गये सभी दस्तावेज की स्वचछ स्कैन कॉपी अपलोड करें।
- 6. दस्तावेज अपलोड करने के लिये (Upload Payment Receipt) के बटन पर क्लिक करें।
- 7. पंजीकरण शुल्क की रसीद अपलोड करना अनिवार्य है अन्यथा आवेदन निरस्त माना जायेगा।
Agree With Term’s and Condition